बिजनौर, अक्टूबर 9 -- किरतपुर ब्लॉक के गांव जलालपुर में घर-घर बुखार के रोगी हैं। डेंगू की आशंका से ग्रामीण सहमे हैं, क्योंकि कई की एनएस-1 एंटीजन जांच में डेंगू पॉजिटिव आ चुका है। आईजीजी व आईजीएम नेगेटिव आने से डेंगू की पुष्टि में संशय है। बहरहाल कईं मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं और कईं गांव में ही उपचाराधीन हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच कराने की मांग की है। जिला मुख्यालय पर एक निजी नर्सिंग होम में जलालपुर निवासी 40 वर्षीय बिट्टू व उसकी 38 वर्षीय पत्नी प्रभा भर्ती हैं। इससे पूर्व इसी परिवार के मुनेश कुमार, रोहित चौधरी व उसकी पत्नी सीमा तथा 13 वर्षीय बेटा युग भर्ती रहकर उपचार करा चुके हैं। परिजनों के मुताबिक सभी की पैथोलॉजी रिपोर्ट में एनएस-1 डेंगू पॉजिटिव आया था। उनकी तरह गांव में और भी ढेर सारे बीमार हैं। ...