अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग गांवों से एक किशोरी समेत दो बालिकाओं के लापता होने की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों मामलों में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में एक ग्रामीण ने तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री रोज की तरह विद्यालय गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल सका। परिजन गांव के ही युवक रंजीत पुत्र अजय पर शक जता रहे हैं। डर और चिंता के बीच परिजनों ने पुलिस से बेटी को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की है। दूसरे मामले में एक महिला ने बताया कि उसकी पुत्री सुबह घर से बाहर गई थी और इसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों व आस-पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं म...