छपरा, दिसम्बर 3 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। पिछले महीने आए मोंथा तूफान के तहत हुई बारिश के बाद प्रखंड क्षेत्र के हजारों एकड़ खेती योग्य भूमि में अभी भी जलजमाव बना हुआ है। जिसके कारण इन खेतों में रबी फसल की बुआई नहीं हो सकेगी। इससे किसानों के बीच मायूसी पसरी हुई है। प्रखंड के भटकेशरी, नवादा, कुमना, संवरी, मंगोलापुर, चौखड़ा, अशोक नगर, समहोता, रामनगर सहित अन्य गांव की चंवरों में अब भी जलजमाव बना हुआ है। इन खेतों में अब भी एक से डेढ़ फीट तक पानी भरा हुआ है। मालूम हो कि इन खेतों में किसान मुख्य रूप से तेलहन एवं गेहूं की फसल लगाते हैं लेकिन खेतों में पानी जमा रहने के कारण कोई फसल लगा पाना कठिन है। पशुओं के चारा पर भी छाया रहेगा संकट खेतों में पानी जमा होने के कारण रबी फसल की बुआई नहीं हो पाने का असर पशुओं के लिए चारा पर भी पड़ेगा। नवादा किसान बली...