छपरा, मार्च 1 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मकनपुरा गांव के पास शुक्रवार की रात दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृत युवक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के ईद मोहम्मद के पुत्र फारुक व सकारीद मोहम्मद के पुत्र अशरफ बताये जाते हैं। दोनों की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई जाती है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई रंजिश में हत्या किये जाने का मामला सामने आ रहा है। मशरक में जुए के विवाद की भी चर्चा है। दो लोगों की हत्या की घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। सुबह टहलने व शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शनिवार को शव देखा तो शोर मचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना स्थल से एक बाइक, मोबाइल व कोट बरामद किया है। इस संबंध में मिल...