मिर्जापुर, मार्च 28 -- कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी छात्र की वाराणसी के हरहुआ सड़क दुर्घटना में जान चली गई जबकि साथी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृत छात्र अपने साथी के साथ वाराणसी परीक्षा देने जा रहा था। कछवां थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 21 वर्षीय सूरज कुमार यादव पुत्र संतोष कुमार यादव व क्षेत्र के बजहां गांव निवासी 22 वर्षीय कृष्णा उपाध्याय पुत्र सुदामा उपाध्याय दोनों वाराणसी के जगतपुर कालेज में पढ़ाई करते थे। सूरज बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। दोनों का परीक्षा केंद्र वाराणसी के बड़ागांव कालेज में था। बाइक से दोनों सुबह परीक्षा देने के लिए निकले थे। बाइक सवार जैसे ही वाराणसी के हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर पहुंचे। तभी एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। ट्रक की चपेट में आने से सूरज की मौत हो गई जबकि स...