छपरा, जुलाई 28 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। जलालपुर में जमीन विवाद को लेकर तीन महीने के अंदर दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना रविवार की देर रात करीब नौ बजे के पास की बताई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गल्र्स हाईस्कूल संवरी के पास दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि इस संबंध में एक पक्ष द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि घटना स्थल से पुलिस कोई खोखा बरामद नहीं कर सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...