पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ स्टेशन पर दुरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस इलाके से प्रतिदिन सैकड़ों लोग रोजगार, शिक्षा और व्यापार के सिलसिले में दिल्ली, कोलकाता, हरियाणा, पंजाब, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों की यात्रा करते हैं, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के अभाव में उन्हें अररिया या पूर्णिया जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है। इससे न सिर्फ यात्रियों का समय और पैसा बर्बाद होता है, बल्कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को खास तौर पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय आ...