पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ रेलवे स्टेशन पर अब 10 अतिरिक्त हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा की निगरानी होगी। इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार साह ने सलाहकार समिति सदस्य बिनोद कुमार मंडल को दी। उन्होंने कहा कि जलालगढ़ स्टेशन मुख्य द्वार पर हाई क्वालिटी का मूविंग कैमरा लगाया गया है। सलाहकार समिति सदस्य ने मांग रखा था कि जलालगढ़ स्टेशन पर आने वाले यात्री की बाइक कई बार चोरी हो जाती है। मुख्य द्वार पर कैमरा का रेंज 100 मीटर तक है। अब नये कैमरे लगे हैं। इसे पूर्णिया जीआरपी द्वारा कंट्रोल किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...