पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता | बिहार सरकार द्वारा जारी जून माह की राज्य स्तरीय अंचल रैंकिंग में पूर्णिया जिले के कई अंचलों ने अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया है, वहीं कुछ अंचलों की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। पूर्णिया जिले के कुल 14 अंचलों में से 12 अंचलों ने बीते माह की तुलना में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, जो प्रशासनिक रूप से सकारात्मक संकेत है। हालांकि, अभी भी इन्हें और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। सबसे उल्लेखनीय प्रगति बायसी अंचल ने दिखाई है, जिसने 82.77 प्रतिशत कार्य निष्पादन के साथ जून माह में 11वां स्थान प्राप्त किया। मई माह में यह अंचल 180वें पायदान पर था। इसी तरह, धमदाहा अंचल ने 79.51 प्रतिशत कार्य निष्पादन के साथ 36 वें स्थान पर जगह बनाई है, जबकि मई में यह 57वें स्थान पर था। कसबा अंचल...