पूर्णिया, सितम्बर 28 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 30 बेड वाले नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास विधायक आफाक आलम ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू सिंह ने की। विधायक ने कहा कि नए भवन के बन जाने से गरीबों एवं आम लोगों को उपचार में काफी सुविधा होगी। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर, नर्स और एएनएम को गरीब मरीजों की सेवा में कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बड़े लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं, लेकिन गरीब लोग सरकारी अस्पतालों पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे में उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तनवीर हेदर से अस्पताल की स्थिति तथा शिकायतों को लेकर पूछताछ की ...