पूर्णिया, अगस्त 1 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। आगामी एक अगस्त को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर जलालगढ़ प्रखंड में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की बैठक गुरुवार को प्रखंड प्रशिक्षण भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार की गई, जिसमें क्षेत्र के सभी बीएलओ शामिल हुए। इस मौके पर 12 नए अतिरिक्त बीएलओ की नियुक्ति भी की गई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे बिहार में इस बार विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को अद्यतन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जलालगढ़ में भी निर्वाचन से जुड़ी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बैठक में सभी बीएलओ को मतदाता समरी शीट वितरित की गई और फॉर्म 6, फॉर्म 7 और फॉर्म 8 भरवाने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि नए मतदाताओं को सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभ...