पूर्णिया, नवम्बर 22 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। पंचायत भवन में पेंशनर समाज की बैठक जिला पर्यवेक्षक दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त कर्मियों ने भाग लेकर संगठन के आगामी सत्र 2026 से 2028 के लिए नई कमेटी के गठन पर सहमति व्यक्त की। बैठक में पर्यवेक्षक ने चुनाव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और नई कार्यकारिणी का चयन कराया। इस दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए राम लखन चौहान, इश्तियाक अहमद, प्रमिला देवी और प्रदीप राय को माला और सॉल देकर सम्मानित किया गया। सर्वसम्मति से सभापति चंदेश्वरी प्रसाद विश्वास, उप सभापति अरुण कुमार सिंह, रामविलास चौधरी, सचिव महेश प्रसाद चौधरी, संयुक्त सचिव विष्णुदेव साह, महंत लाला साह, कोषाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद मंडल, कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र प्रसाद सिंह, राम लखन चौहान, उपेंद्र कुमार सिंह, ...