पूर्णिया, अगस्त 25 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।रविवार की सुबह से ही जलालगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों में उत्साह का माहौल था। कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के तहत आने वाले थे। लोगों ने स्वागत की तैयारी कर रखी थी। ओवरब्रिज के पास और संथाली चौक पर हजारों लोग राहुल गांधी की एक झलक पाने के इंतजार में जमा थे। करीब 10 बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों नेताओं का लंबा काफिला जलालगढ़ पहुंचा। भीड़ नारे लगाती रही, बैंड पार्टी की धुन बजती रही, लेकिन कार्यकर्ताओं और आम लोगों को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब काफिला बिना रुके आगे बढ़ गया। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने न तो हाथ हिलाकर अभिवादन किया और न ही भीड़ को संबोधित किया। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता पूरन दास, शाहनवाज आलम उर्फ मार्शल...