पूर्णिया, मई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कालाजार का हॉट स्पॉट बन गया है जलालगढ़ मिश्रीनगर। यहां पर सर्विलांस कार्यक्रम चलाया गया। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया विभाग की तरफ से तीन टीम सर्विलांस में जुटी। टीम को 260 परिवार का लक्ष्य निर्धारित है। पहले दिन सर्विलांस कार्यक्रम में घर घर अभियान में 200 परिवारों के बीच सर्विलांस किया गया। मलेरिया विभाग के भीडीसीओ रविनन्दन सिंह ने बताया कि जिले में कालाजार को लेकर जलालगढ़ के मिश्रीनगर में एक साथ तीन नए केस मिलने के बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। इसे देखते हुए जलालगढ़ के मिश्रीनगर को हॉट स्पॉट की श्रेणी में रखते हुए यहां सर्विलांस कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके लिए तीन अलग अलग टीम मिश्रीनगर में सर्विलांस में लगी हुई है। इसमें पहले दिन 200 परिवारों के बीच सर्विलांस किया गय...