पूर्णिया, दिसम्बर 31 -- जलालगढ़।म जेटीसी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को एन.डी. रुंगटा हाई स्कूल मैदान में जलालगढ़ जूनियर और पूरवा 11 पूर्णिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में जलालगढ़ जूनियर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरवा 11 को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जलालगढ़ जूनियर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से माही ने 29 गेंदों पर 51 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि हसनैन ने 17 गेंदों पर 41 रन बनाकर टीम का स्कोर मजबूत किया। निर्धारित 16 ओवर में जलालगढ़ जूनियर की पूरी टीम 178 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरवा 11 पूर्णिया की टीम जलालगढ़ जूनियर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 138 रन बनाकर आउट हो गई। गेंदबाजी में हसनैन ने शानदार प्रदर्शन क...