पूर्णिया, जुलाई 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ के लोगों के लिए वर्षों की प्रतीक्षा अब खत्म होने वाली है। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अपग्रेड किया जा रहा है, जिसकी निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस परियोजना से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में आमूलचूल बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार करीब 5.30 करोड़ रुपये की लागत से इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत नया भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और यह तीन फेज में तैयार किया जाएगा। पहले चरण में पुराने एवं जर्जर भवन को तोड़ने का कार्य अंतिम चरण में है, जबकि वन विभाग से आवश्यक स्वीकृति मिलने के बाद 25 पेड़ की कटाई व पुनः 25 नए पौधों का रोपण भी किया जाएगा। परिसर म...