पूर्णिया, फरवरी 18 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। सोमवार को जलालगढ़ प्रखंड स्थित ऐतिहासिक किला का निरीक्षण सदर अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ, प्रशिक्षु आईएएस सहायक समाहर्ता रोहित कर्दम, अंचलाधिकारी सबीहुल हसन, प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी, राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार सुमन कुमार ने किया। अधिकारियों ने किले के इतिहास के संबंध में अंचलाधिकारी के साथ बात की तथा किले की जमीन की स्थिति से अवगत हुए। भविष्य में जलालगढ़ किला को एक नया रूप देने की योजना को लेकर भी अधिकारियों ने बातचीत की। इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी चल रही है। किले के जीर्णोद्धार के साथ एनएच 57 से सड़क का भी पक्कीकरण होगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि इसें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से लोगों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे नए रोजगार का सृजन होगा। हालांकि पूर्व में मु...