दुमका, जुलाई 23 -- दुमका। प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला के 13वें दिन बुधवार को जलाभिषेक करने के लिए काफी संख्या में कांवरिया पहुंच रहे हैं। देश विदेश से बड़ी संख्या में कांवरिया फौजदारी बाबा के धाम बासुकीनाथ में पवित्र जलार्पण के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह 4 बजे से ही जलार्पण कर रहे हैं। पूरा मंदिर परिसर गेरुआ रंग से पट गया है। हर हर महादेव की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...