देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। श्रावणी मेले के दौरान देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में जलार्पण के लिए पहुंचे एक कांवरिया की हृदयाघात से मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिला अंतर्गत पुरेन्द्रपुर निवासी 50 वर्षीय प्रमोद दूबे के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद दूबे कांवर यात्रा पर देवघर आए थे और शुक्रवार सुबह बाबा बैद्यनाथधाम में जल चढ़ाने के लिए लाइन में लगे हुए थे। जलार्पण की प्रतीक्षा में भीड़ अधिक थी और मौसम भी गर्म होने के कारण वे अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। घटना स्थल पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और प्रशासनिक कर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और उसे एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह बा...