धनबाद, मार्च 3 -- धनबाद, वरीय संवाददाता शास्त्रीनगर स्थित जलाराम मंदिर का 14वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह नौ बजे से मंदिर में हवन, पूजन किया गया। मुख्य यजमान जितेश राठोड़ ने पूरे विधि-विधान से मंदिर में स्थापित जलाराम बापा, श्री राम दरबार, श्री राधा-कृष्ण देव, श्री शिव दरबार तथा श्री हनुमान जी की पूजा की। इसके बाद श्री जलाराम महिला मंडल ने फल, मिठाई, मेवा के साथ-साथ महिलाओं द्वारा विशेष रूप से अपने घर में तैयार किया गया ऊंधियु, खांडवी, ढोकड़ा, श्रीखंड, बासुंदी सहित विविध तरह के पकवानों का अन्नकुट भोग लगाया गया। इसके बाद जलाराम बापा के लोकप्रिय भजन विरपुर वाड़ा जोगिड़ा....विरपुर ना राजा राम तमे....विरपुर आपने बहु वालु लागतु रे लोल....करूणा ना भंडार तमे.....जलाराम तमारी जय जयकार हो... जैसे भजनों से भक्त झूम...