फरीदाबाद, जुलाई 8 -- नूंह,संवाददाता। सावन के पहले सोमवार यानि 14 जुलाई को होने वाली बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के लिए नूंह पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शरारती तत्वों पर नजर रखने के साथ-साथ सभी समाजों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। सोमवार को हुई जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक यह मंथन किया गया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि मेवात की 36 बिरादरियों का भाईचारा सदियों पुराना है। यहां सभी धर्मों के लोग मिलकर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को सफल बनाते आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा और इसके बाद होने वाली कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन में सभी समुदायों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे प्रशासन...