सीतामढ़ी, अगस्त 4 -- सीतामढ़ी। सावन के अंतिम रविवार को शहर के समीप गिरमीसानी स्थित सबसे प्राचीन हलेश्वर नाथ मंदिर में शिव भक्तों का मेला देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने लगे।गांव से लेकर शहर तक के शिव भक्त हलेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर भक्तों की कतार देखने को मिली।जलाभिषेक करने वाले भक्तों का तांता लगा हुआ था।भक्तों के शिव मंदिर आने का सिलसिला दुपहरी के बाद भी जारी रहा। डूबा घाट से जालबोझी : हलेश्वर नाथ मंदिर में अंतिम रविवार को श्रद्धालु एवं कांवरिया बागमती नदी के डुबा घाट से जालबोझी कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।कांवरिया शनिवार को ही बागमती नदी से जल बोझते है।जिसका रात्रि विश्राम रीगा मिल चौक के समीप रहता है।वहीं से अहले सुबह पैदल चलकर हलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं।मंदिर का पट खुलते ...