सीवान, जुलाई 23 -- गुठनी,एक संवाददाता। बाबा हंसनाथ सोहगरा मंदिर में दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए आई महिला के गले से सोने की चेन चोरी हो गई। इस संबंध में पीड़िता देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के रावतपार अमेठिया गांव निवासी महाराणा प्रताप यादव की पत्नी नीलू देवी ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वह बाबा हंसनाथ सोहगरा मंदिर में अपनी मां के साथ जल चढ़ाने के लिए गई थीं। जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में कतार में खड़ी थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन निकाल लिया। उनके अनुसार सोने की चेन करीब 20 ग्राम की थी। भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें घटना की तत्काल जानकारी नहीं हो पाई। जब गले पर हाथ गया और चेन नहीं थी तो शोर मचाकर घटना की जानकारी मंदिर कमेटी को दिया। वहीं मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की...