बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। भदेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए पति संग गई महिला के गले से सोने की चेन किसी ने चुरा ली। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के हर्दिया निवासी ज्ञानमती पत्नी रमेश निषाद ने तहरीर देकर बताया है कि वह बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर में पति संग जल चढ़ाने के लिए गई थीं। जलाभिषेक के लिए जल भरते समय मंदिर के सामने नल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन निकाल ली। उनके अनुसार सोने की चेन करीब 11 ग्राम की थी। भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें घटना की तत्काल जानकारी नहीं हो सकी। जब गले पर हाथ गया और चेन नहीं थी तो शोर मचाकर घटना की जानकारी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दी। पुलिस ने आसपास छानबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने एसपी अभिनंदन को शिकायत पत्र देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाली पुलिस ...