अमरोहा, फरवरी 24 -- महाशिवरात्रि पर्व के चलते हरिद्वार से कांवड़ियों का सैलाब उमड़ रहा है। अमरोहा-जोया मार्ग पर भारी संख्या में शिव भक्तों के जत्थे पूरे दिन गुजरते रहे। कांवड़िए बोल बम के जयकारे लगाते हुए डीजे की धुन पर थिरकते हुए मंजिल की ओर बढ़ते रहे हैं। सेवा सेवादारों ने कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह-जगह कांवड़ शिविर लगाए हैं। कांवड़ यात्रा के चलते शहर का वातावरण शिवमय में हो उठा है। कांवड़ यात्रा के चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अमरोहा-जोया मार्ग पर वन वे ट्रैफिक कर दिया गया है। बीते कई दिनों से हरिद्वार से कांवड़ियों के आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। अमरोहा-बिजनौर मार्ग और नेशनल हाईवे पर एक के बाद एक शिव भक्तों के जत्थे हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारे लगाते हुए गुजरते रहे। वहीं जगह-जगह लगे सेवा शिविरों में ...