गुड़गांव, जुलाई 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सावन माह 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरान शिव मंदिरों में होने वाले जलाभिषेक के लिए विशेष तैयारियां चल रही हैं। मिलेनियम सिटी के भूतेश्वर मंदिर, इंछापुरी का प्राचीन शिव मंदिर, गुफा वाले शिव मंदिर और कासन मंदिर में 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक किया जाएगा। वहीं, कांवड़ यात्रा को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक में रूट को लेकर शिविरों की अनुमति देने पर चर्चा होगी। कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए कपड़े, कांवड़ समेत अन्य सामान की दुकानें शहर के बाजारों में सजने लगी हैं। बाजारों में यात्रा के दौरान इस्तेमाल होनी वाली वस्तुएं बिकने लगी हैं। शिवभक्तों के लिए बाजार भी भगवा रंग में रंगने लगा है। सदर बाजार से लेकर बाजारों में कांवड़िए भगवा रंग के कपड़े खरीदते नजर...