सिद्धार्थ, अगस्त 2 -- भवानीगंज। थाना क्षेत्र के भानपुर मस्जिदिया गांव से आदर्श नव युवक दुर्गा पूजा समिति भानपुर मस्जिदिया के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को राजाफॉर्म कुआनों नदी पर जल भरने के लिए ग्रामीणों का जत्था गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ।इस बीच हर तरफ बोल बम की गूंज छाई रही। पवित्र सावन मास में बोल बम की जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहता है। श्रद्धालुओं का जत्था गाजे-बाजे के साथ भानपुर रानी नगहिया भैसहिया होते हुए राजा फॉर्म कुआनों नदी तट पर जल भरने के लिए पहुंचा। जहां पर कुआनों नदी से जल लेकर वापस गांव भानपुर मस्जिदिया में चंद्रेश्वर महादेव के मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान रामप्रताप चौरसिया, अकलेश चौरसिया, रामलखन चौरसिया, लालमन विश्वकर्मा, ढोले विश्वकर्मा, अखिलेश अग्रहरि, अमरनाथ अग्रहरि, अजय चौरसिया आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन...