छपरा, जुलाई 6 -- दरियापुर,एक संवाददाता। श्रावण मास प्रारंभ होने वाला है। बाबा के भक्त अभी से ही उन पर जलाभिषेक को लेकर तैयारी शुरू कर दिए हैं। हालांकि अधिकांश श्रद्धालु मां अंबिका भवानी मंदिर स्थित शंकर बाबा भोले नाथ, मढ़ौरा स्थित बाबा शिलानाथ व सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक करते हैं। दोनों मंदिर नजदीक होने के कारण साधनहीन श्रद्धालु यहीं पर जलाभिषेक करते हैं लेकिन कई ग्रामीण सड़कें आज भी जर्जर हैं। ऐसे में बाबा पर इस बार जलाभिषेक को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। प्रखंड का बेला शर्मा टोला व भगवानपुर पथ काफी जर्जर है।ऐसे में यह सड़क श्रद्धालु भक्तों को आवागमन में परेशानी बढ़ा सकती है। बेला भगवानपुर पथ करीब चार किमी लंबी है जिसमें डेढ़ किमी तक सड़क दर्जनों जगह पर टूट गई है। पूरी सामग्री दिखाई दे रहा है जो पैरों में काफी चुभते हैं। न...