चतरा, जुलाई 12 -- मयुरहंड, प्रतिनिधि। श्रवण माह की शुरुआत होते ही मयूरहंड के कैलाश धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरूहो गया है। मयूरहंड के परोरिया बेला गांव स्थित कैलाश धाम में भगवान शिव की प्रतिमा और शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर में भगवती आदि शक्ति के अलावा भगवान शिव की प्रतिमा खुदाई के दौरान मिली थी। कीमती काले रंग की प्रतिमा अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र है। आस्था के प्रति जुड़ाव रखने वाले व्यक्ति इस मंदिर में प्रवेश से अपने आप को धन्य मानते हैं। मयूरहंड और इटखोरी प्रखंड के सीमा पर यह मंदिर अपने आप में एक अलग महत्व रखता है। शिवरात्रि में भगवान शिव का भव्य बारात के बाद पंद्रह दिवसीय मेला का आयोजन होता है। नवरात्रा में कलश स्थापित कर नौ दिवसीय पूजा की जाती है। वहीं श्रावण माह में जलाभिषेक के लिए श्...