बस्ती, जुलाई 19 -- बस्ती। शिवभक्त कांवड़िए अयोध्या से सरयू का जल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होने लगे हैं। इसी बीच संतकबीरनगर की किन्नर पूजा भी कांवड़ लेकर अयोध्या से बस्ती की तरफ जाती दिखीं। जब उनसे पूछा गया कि आपने किस मन्नत के लिए कांवड़ उठाया है, तो पूजा ने बताया कि देश की सलामती, खुशहाली के लिए जलाभिषेक करना है। पूजा किन्नर ने बताया कि वह दूसरी बार कांवड़ यात्रा में शामिल हुई हैं। पूजा दिल्ली में रहती हैं लेकिन कांवड़ यात्रा में वह संतकबीरनगर से आकर अयोध्या जाती हैं और फिर कांवड़ लेकर शिवालय तक पैदल जाकर जलाभिषेक करती हैं। उन्होंने कहा कि जब देशवासी सुखी रहेंगे तभी जीवन भी आगे बढ़ेगा। धीरे-धीरे पूरा हाईवे अलग-अलग जिलों से आए शिवभक्त कांवडियों के सैलाब से भरता जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...