श्रावस्ती, अगस्त 4 -- बहादुरगंज, संवाददाता। सावन मास के चतुर्थ सोमवार के मौके पर बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का जत्था रविवार को रवाना हुआ। क्षेत्र के ग्राम बजेहरा, धौरहरा, रघवापुर, बसंतपुर, नहरवल, रमईपुर, तुलसीपुर खरिका, तुलसीपुर बंजर आदि गांवों के लोग सरयू, चौका व गोबरहिया नदी में जल भरकर के कांवड़ को कंधे पर रख के नंगे पैर पदयात्रा करते हुए भोले शंकर के नारे लगाते हुए चल रहे थे। ट्रैक्टर ट्रालियों पर डीजे साउंड में भोले शंकर के गीत बज रहे थे। कांवड़ियां पंकज ने बताया कि रामपुर मथुरा से चौका नदी में 1000 लीटर जल भर करके कांवड़ के रूप में पैदल चलते हुए जलाभिषेक करने जा रहे हैं। इस मौके पर शिवम, काजल, चांदनी देवी और पुष्पा देवी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...