अमरोहा, फरवरी 24 -- बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले जलाभिषेक को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। कड़ी सुरक्षा के बीच जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिरों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी मंदिरों पर नजर रखी जाएगी। कांवड़िये अपनी मंजिल की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार शाम तक ज्यादातर कांवड़िये अपने गंत्वय पर पहुंच जाएंगे, जो बुधवार तड़के भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। वहीं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप के मुताबिक क्षेत्र के चाकीखेड़ा स्थित प्राचीन चाकेश्वर मंदिर, चौबारा स्थित शिव मंदिर, चकनवाला स्थित शिव मंदिर के अलावा शहर के सभी शिव मंदिरों पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी मंदिरों पर लगभग 30 हजार कांवड़ियों के जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने का...