संभल, अगस्त 4 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के ग्राम भवालपुर बांसली स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सावन माह के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खराब मौसम के बावजूद शिवभक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। तड़के से ही 'बम-बम भोले' के जयकारों के बीच शिवालय में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना का क्रम आरंभ हो गया। हरिद्वार और बृजघाट से गंगाजल लेकर आए श्रद्धालुओं ने विधिवत जलाभिषेक किया और भगवान शिव से सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। पूरा क्षेत्र शिवमय वातावरण में डूबा रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र मंदिर परिसर में व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासनिक निगरानी में भक्तों ने शांतिपूर्ण ढंग से पूजा-अर्चना की। गुन्नौर में सुरक्षा व्यवस्था रही चाकचौबंद गुन्नौर, संवाददाता। सावन मास के चौथे सोमवार को गुन्नौर क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों...