फरीदाबाद, जुलाई 23 -- फरीदाबाद। देवों के देव महादेव की आराधना का पर्व शिवरात्रि बुधवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाई गई। तेज बारिश के बाद भी देवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिरों एवं शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ मध्यरात्रि से उमड़ने लगी थी। भगवान शिव का जलाभिषेक करके भक्तों ने अपनी कांवड़ यात्रा संपन्न की। मंदिरों में हर- हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही थी। स्मार्ट सिटी के लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-शांति, समृद्धि और ऐश्वर्य का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुाओं ने बारिश में भीगते हुए घंटों इंतजार के बाद शिवलिंग के दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया। बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार के फूल, दूध, दही, मधु, गन्ना का रस आदि अर्पित कर मंगलकामना की। वहीं शिवरात्रि के मौके पर कांवड़ियों ने शहर के एनआईटी स्थित तकालेश्वर मंदिर, सेक्टर-...