चंदौली, फरवरी 27 -- चंदौली, संवाददाता। वाराणसी जलाभिषेक करने जा रहे शिव सैनिकों को सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। इस दौरान शिव सैनिकों और पुलिस में हल्की नोकझोंक भी हुई। पुलिस की सख्ती के चलते शिव सैनिक बेबस दिखे। पुलिस सभी शिव सैनिकों को कोतवाली ले आई। पुलिस ने सभी को कानून व्यवस्था का पालन करने की हिदायत दी। करीब एक घंटे बाद सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। महाशिवरात्रि पर्व पर शिव सैनिकों का जत्था वाराणसी में जलाभिषेक करने की तैयारी में जुटा था। इस बीच सदर कोतवाली पुलिस गंगा रोड के पास पहुंचकर कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए वाराणसी जाने से रोक दिया। लेकिन शिव सैनिक वाराणसी जाने पर अड़े रहे। ऐसे में पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। इस दौरान शिव सैनिकों और पुलिस कर्मियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। पुलिस ...