बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के बेहिलनाथ शिवमंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए कतार में लगी महिला का चेन गले से चोरी हो गया, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। लालगंज थानाक्षेत्र के मरवटिया उर्फ जोगिया गांव निवासी प्रेमा देवी पत्नी करीब 7:30 बजे बेहिलनाथ शिवमंदिर पर जलाभिषेक करने गई थीं, वहां कतार में लगकर जलाभिषेक करके बाहर निकलीं तो गले से चेन गायब देखकर सन्न रह गईं। प्रेमा देवी ने पुलिस से शिकायत कीं तो उन्होंने टरका दिया। प्रेमा देवी के साथ मौजूद बनकटी नगर पंचायत की सभासद निर्मला पांडेय आदि महिलाओं ने समझा-बुझाकर प्रेमा देवी को घर लाया। लेकिन उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसे स्थानीय चिकित्सक के पास दलाज के लिए ले जाया गया। प्रेमा देवी ने बताया कि वह बच्चों के साथ मुम्बई में रहती हैं तथा डेढ़ माह पूर्व सावन माह में जला...