बरेली, जुलाई 22 -- मीरगंज। सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों ने शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे के साथ जलाभिषेक कर अपने अराध्य का पूजन किया। शिवालयों में प्रात:काल से ही जलाभिषेक को कतारें लग गईं। मीरगंज के सिरौली चौराहा के पास मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कांवड़ियों ने रिठौड़ा के प्राचीन मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद अपने-अपने गांव के मंदिरों में जल चढ़ाया। कांवड़िया शिव के भजनों पर थिरकते गांव पहुंचे। फतेहगंज पश्चिमी। शिवालयों में शिव भक्तों जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने भंडारे किए। टोल प्लाजा के पास स्थित कांवडियां मंन्दिर पर कांवड़ियों ने बड़ी संख्या में जलाभिषेक कर शिवलिग मे बेलपत्र, फल, फूल, भांग अर्पित किए। दुग्धाभिषेक किया। साहूकारा के मढ़ी मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर, बगिया मंदिर, भिटौरा स्थित शिव मंदिर सहित कस्बे के अन...