गिरडीह, फरवरी 24 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बाराडीह पंचायत अंतर्गत नावाघाट में करोड़ों की लागत से बनी पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। ग्रामीण पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू करने की मांग कर रहे हैं। बतला दें कि ग्रामीणों ने 11.29 करोड़ की लागत से बनी पानी टंकी से पेयजल शुरू करने की मांग को लेकर बीडीओ फनीश्वर रजवार को 10 फरवरी एवं उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नाम 13 फरवरी को ज्ञापन सौंपा था। ग्रामीणों ने ज्ञापन में 22 फरवरी से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की थी एवं पानी टंकी चालू नहीं होने पर 23 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना देने का अल्टीमेटम दिया था। हालांकि इस गम्भीर मामले को लेकर विभाग गहरी नींद में सोया रहा। इस कारण ग्रामीणों को विवश होकर अनिश्चितकालीन धर...