बोकारो, मई 31 -- फुसरो। बेरमो प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को बेरमो बहु-ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संचालन, रख-रखाव और अनुश्रवण के लिए प्रखंड स्तरीय समिति के गठन और हैंडओवर के लिए बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने की। बीडीओ मुकेश कुमार के अलावा मुखिया, जलसहिया और पीएचईडी के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान जलापूर्ति योजना के संचालन और रख-रखाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए। प्रखंड प्रमुख ने योजना के सफल संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...