भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी गंगा जलापूर्ति योजना में निजी जमीन सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। योजना को सफल बनाने के लिए इंटकवेल तक पानी लाने के उद्देश्य से अप्रोच चैनल का निर्माण अनिवार्य है, जिसका प्रस्तावित मार्ग निजी भूमि से होकर गुजरता है। इस कारण अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला भू-अर्जन कार्यालय ने इस संबंध में सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआईए) की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, सबौर प्रखंड के मौजा फतेहपुर में कुल 1.0275 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सात विभिन्न खाता-खेसरा को चिह्नित किया गया है। भू-अर्जन की यह प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही बुडको सहित पटना से आई टीम ने भू-मालिकों के साथ एसआईए...