गिरडीह, अगस्त 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते की अगुवाइ्र में हुई। जिसमें उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की कार्य प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा की और समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन को निर्देशित किया। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लक्ष्य को प्राप्त करें। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत विभिन्न पंचायतों को उपलब्ध कराए गए ई-कार्ड एवं कचरा उठाव वाहनों के संचालन एवं रखरखाव की अद्यतन स्थिति पर विशेष चर्चा हुई। सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं रखरखाव पर भी विस्तृत समीक्षा हुई। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को अपने प्रखंड में कम से कम 5 ...