जमशेदपुर, फरवरी 20 -- उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की। उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक से अनुपस्थित रहने पर पोटका के जेई को शोकॉज किया गया। जल जीवन मिशन की समीक्षा में निर्माणाधीन ग्रामीण जलापूर्ति योजना कनास, हुरलुंग, पलासबनी, छोटा गोविंदपुर, बेको एवं बागबेड़ा को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। बुरुजबनी गुहियापाल एवं बेको में फॉरेस्ट विभाग से एनओसी लेने के संबंध में वन विभाग से सीधे संपर्क कर एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जमशेदपुर प्रखंड की सात पंचायत में प्रति पंचायत 10 चापाकल की बोरिंग के संबंध में रेलवे से एनओसी प्राप्त करने के लिए सभी बीड...