धनबाद, जून 6 -- धनबाद। विशेष संवाददाता उपायुक्त आदित्य रंजन ने गुरूवार देर शाम जिले में चल रही विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने तोपचांची, जामाडोबा की 2 योजनाएं, दामोदर, जमुनिया, भेलाटांड, सिंदरी, निरसा नॉर्थ व निरसा साउथ जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान उन्होंने विभिन्न एजेंसियों से लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र, मुआवजा सहित अन्य समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, पीएचईडी 1 के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ठाकुर, पीएचईडी 2 के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार के अलावा जुडको, एल एंड टी के प्रतिनिधि तथा अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...