गढ़वा, फरवरी 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गर्मी के मद्देनजर लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का समीक्षात्मक बैठक शनिवार को समाहरणालय के सभागार में हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी गर्मी में संभावित पेयजल संकट से निपटने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति योजनाओं के तहत खराब चापाकलों और जलमीनारों को युद्धस्तर पर दुरूस्त करें। बैठक में सर्वप्रथम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, सोशल मोबलाइजर व संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को जिले के सभी प्रखंडों में गर्मी के मौसम को देखते हुए चापाकलों, जलमीनारों और पेयजल के अन्य स्रोतों की समुचित व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर समीक्षा हुई। ...