गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में इन दिनों पानी की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। राजेंद्र नगर, डीएलएफ कॉलोनी, लाजपत नगर, वसुंधरा सहित कई इलाकों में मंगलवार को जलापूर्ति बाधित रही। इस कारण लोगो को बाजार से बोतल बंद पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ा। ट्रांस हिंडन के इलाकों में इन दिनों जल संकट लगातार गहराता जा रहा है, जिसके चलते कई बार लोगों को पानी नसीब नहीं हो पाता। मंगलवार को भी पानी नहीं मिलने से लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि न केवल पानी की आपूर्ति अनियमित है, बल्कि जो पानी दिया जाता है, वह भी दूषित है। इससे लोग रोजमर्रा के कार्यों को करने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। पर्याप्त और स्वच्छ पेयजल न मिलने के कारण लोग बोतलबंद पानी खरीदने को मजब...