धनबाद, सितम्बर 24 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। हर्ल प्रबंधन द्वारा सिन्दरी बस्ती की जलापूर्ति बंद करने के विरोध में मंगलवार को बस्ती के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भक्तिपद पाल ने किया। बैठक में भक्ति पद पाल ने कहा एचयूआरएल प्रबंधन जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर जलापूर्ति व्यवस्था नही कर रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और निर्णय लिया गया है कि आगामी 26 सितंबर से हर्ल सेटलिंग टैंक के मुख्य द्वार पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। कहा कि हर्ल में नियोजन, बस्ती में जलापूर्ति व मूलभूत सुविधाओं को लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव में बस्ती के लोगों ने वोट बहिष्कार किया था। उस समय जिला प्रशासन की मध्यस्थता पर हर्ल प्रबंधन के जलापूर्ति करने का आश्वासन पर ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया था। विगत 7 अक्टूब...