गिरडीह, अगस्त 6 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलगा पंचायत के ग्रामीण जलापूर्ति योजना प्लांट में सोमवार रात अपराधियो ने जमकर तांडव मचाया है। अपराधियों ने प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की है। कर्मचारियों की बाइक तथा प्लांट के जरूरी सामान लेकर अपराधी फरार हो गए। प्लांट के कर्मचारी द्वारा पीरटांड़ थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताया जाता है कि चिलगा पंचायत के ग्रामीण जलापूर्ति प्लांट में कर्मियों को बंधक बनाकर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने सोमवार आधी रात को प्लांट में धावा बोल दिया। प्लांट का दरवाजा खुलवाने के बाद अपराधियों ने दो कर्मी को बंधक बनाया। अपराधियों द्वारा कर्मी का हाथ पैर बांध दिया गया। इसके बाद घंटों लूट...