मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड 47 की पार्षद राजकुमारी देवी ने जलापूर्ति प्रोजेक्ट का काम जल्दी शुरू करने की मांग की है। पार्षद के मुताबिक उनके वार्ड में करीब एक करोड़ की लागत से आठ हजार मीटर लंबी जलापूर्ति पाइपलाइन का नेटवर्क बिछाने के साथ घरों को नल के कनेक्शन से जोड़ा जाना है। हालांकि, टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के बावजूद धरातल पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है। पानी नहीं मिलने से वार्ड के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...