नवादा, अप्रैल 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने, वर्षा जल संचयन सुनिश्चित करने और नवादा नगर क्षेत्र में हरित आवरण बढ़ाने की कवायद के तहत सुदृढृ कार्य नवादा नगर क्षेत्र में कराए जाएंगे। इन्हीं 03 बिन्दुओं पर मुख्यत: काम होगा, जिसके लिए योजना का प्रारूप बना लिया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस मद में 06 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अच्छी बात यह है कि जल संरक्षण पर इस योजना के तहत जहां बेहद जोर है वहीं, वातावरण को भी स्वास्थ्य के अनुकूल बना कर प्रदूषण कम करने पर सारा फोकस रहेगा। जलवायु परिवर्तन के कारण नवादा जिले में सूखे का खतरा, भू-जल स्तर में गिरावट, ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव आदि का संकट सदैव बरकरार रहता है और इसकी चपेट में नवादा नगर परिक्षेत्र भी रहता है। ऐसे में पेयजल क...