साहिबगंज, अप्रैल 17 -- राजमहल,प्रतिनिधि नगर पंचायत द्वारा दिए जाने वाले शहरी जिला पूर्ति के पाइप शहर के मलका बाबा थान के सामने और कासिम बाजार विवेकानंद चौक के सामने पिछले तीन -चार दिनों से दो जगह पर पाइप अपने आप लीकेज हो जाने से हजारों हजार लीटर पानी रोजाना सुबह,शाम दो टाइम सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है। साथ ही आने जाने वाले राहगीरों सहित बड़े छोटे बहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । दोनों जगह के आसपास के दुकानदार एवं लोगों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से सुबह और शाम जो पानी सप्लाई दिया जाता है जब पानी चालू रहता है तभी पाइप से पानी वहकर पूरे सड़क पर जमा हो जाता है जिससे जाने से आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इसे लेकर नगर पंचायत के कई पदाधिकारी को फोन एवं मौखिक रूप से अलग-अलग तरीके से जानकारी दिया गया है। लेकिन...